संकटग्रस्त देश यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने का काम तेजी से जारी है. इस बीच सरकार ने ऑपरेशन गंगा में एयल इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइन को भी शामिल कर लिया है. इस एयरलाइन का एक विमान ने सोमवार दोपहर1.50 मिनट पर मुंबई से बुखारेस्ट के लिए उड़ान भरी. इस विमान के आज शाम 6.15 मिनट पर बुखारेस्ट पहुंचने की उम्मीद है. इसके बाद शाम 7.15 बजे यह 182 भारतीयों को लेकर मुंबई के लिए उड़ान भरेगा.
जंग को खत्म करने के लिए रूस और यूक्रेन के बीच बेलारूस में बातचीत शुरू हो गई है. इस बीच रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि यूक्रेन के एयरस्पेस पर उसका कब्जा हो गया है.