Aapna Blog

Best Support ��������

यूक्रेन की मदद करने के लिए आगे आया नाटो


यूक्रेन-रूस के बीच छिड़ी जंग में अब धीरे धीरे कई देशों का साथ यूक्रेन को मिलने लगा है. इस बीच नाटो ने भी यूक्रेन का साथ देने को कहा है. नाटो की ओर से कहा गया है कि संगठन के सभी देश यूक्रेन को एयर डिफेंस मिसाइलें, टैंक रोधी हथियार के अलावा मानवीय और वित्तीय सहायता देने के लिए तैयार है.

संकटग्रस्त देश यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने का काम तेजी से जारी है. इस बीच सरकार ने ऑपरेशन गंगा में एयल इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइन को भी शामिल कर लिया है. इस एयरलाइन का एक विमान ने सोमवार दोपहर1.50 मिनट पर मुंबई से बुखारेस्ट के लिए उड़ान भरी. इस विमान के आज शाम 6.15 मिनट पर बुखारेस्ट पहुंचने की उम्मीद है. इसके बाद शाम 7.15 बजे यह 182 भारतीयों को लेकर मुंबई के लिए उड़ान भरेगा.
जंग को खत्म करने के लिए रूस और यूक्रेन के बीच बेलारूस में बातचीत शुरू हो गई है. इस बीच रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि यूक्रेन के एयरस्पेस पर उसका कब्जा हो गया है.

किसी भी भारतीय को पीछे नहीं छोड़ा जाएगा: वीके सिंह

 



पूर्व सेना प्रमुख जनरल और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा है कि यूक्रेन में फंसे किसी भी भारतीय नागरिक को वहां छोड़ा नहीं जाएगा. सभी की वापसी होगी. उन्होंने कहा कि युद्ध के दौरान दोनों ही पक्षों में प्रतिबंध और भ्रम की स्थिति बनी हुई है. अगर आप में धैर्य नहीं और आप बताए गए निर्देशों का पालन नहीं करते तो स्थिति बिगड़ सकती है.

Ukraine-Russia War live: बेलारूस पहुंचा यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल, रूस के साथ शुरू हुई बातचीत

 

रूस और यूक्रेन के बीच आज यानी सोमवार को जंग का पांचवां दिन है. रूसी सेना यूक्रेन में चारों रफ से आगे बढ़ रही है

बेलारूस में रूस-यूक्रेन के बीच आज बातचीत होनी है. भारतीय समय के मुताबिक ये बातचीत दोपहर 3:30 बजे होगी. इसके लिए यूक्रेन का डेलीगेशन बेलारूस पहुंच गया है.

कई शहरों पर कब्जा जमाने के दावे किए जा रहे हैं. रूस और यूक्रेन के बीच जंग थमेगी या नहीं, इसपर आज दोपहर तक फैसला आ सकता है.

चीन में फंसे तीन सौ चौबीस भारतीयों को स्वदेश लाया गया

नमस्कार हमारे ब्लॉगर मै आपका स्वागत है। आप के साथ मैं बात करूंगा पूरी दुनिया में फैल रहीं कोरॉना  वायरस की ,जिसकी दहशत के बीच शनिवार की सुबह चीन में फंसे तीन सौ चौबीस भारतीयों को स्वदेश लाया जाए गया,जो चीन के वुहान शहर में रह रहे थे जो इस वायरस के फैलने कहा केंद्र हैं ऐसे में ये लोग चाहते थे कि उन्हें जल्द से जल्द यहाँ से निकाल दिया जाए चीन की सरकार से बातचीत के बाद भारत सरकार को इन भारतीयों को एयरलिफ्ट करने की इजाजत मिली जिसके बाद उन्हें भारत लाया गया सरकार के लिए इन भारतीयों को वहाँ से सुरक्षित निकाल ना तो एक चुनौती थी पर असली चुनौती यह सुनिश्चित करना है कि अगर बुऱ्हान में रहने के दौरान इनमें से कोई भी भारतीय इस घातक वायरस के संक्रमण की चपेट में आया है तो उसे कैसे बाकियों से अलग रखा है ताकि देश में इस बात को लेकर कोई और खतरे पैदा ना सरकार ने इसके लिए क्या प्लान बनाया उसे कैसे अंजाम दिया इस वीडियो में बात करेंगे किसी को सबसे पहले एयर इंडिया का चार सौ तेईस जम्मू डबल डेकर बोइंग सेवेन फोर्टी सेवेन विमान शुक्रवार को दिल्ली से दोपहर एक बजे मिनट पर मोहन हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ इस स्पेशल विमान में चार पायलट केबिन क्रू इंजीनियर दो सिक्योरिटी पर्सोनेल और दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के पांच डॉक्टर मौजूद थे विमान में पैरामेडिकल स्टाफ भी था जिसके पास जरूरी दवाइयां मास्क ओवर फोर्ट पैक किया हुआ भोजन खा कुल मिलाकर तैंतीस लोग इस विमान पर सवार थे दिल्ली से उड़ान विमान करीब छह घंटे बाद यानी शाम सात से साढ़े सात बजे के बीच चीन के वहाँ नेरुक्कू पर लैंड हुआ पायलट ने शहर की ओर देखा तो सड़कें सूनी पड़ी थी गाड़ियां नजर आ रही थी और ननु पायलट ने बताया कि एअरपोर्ट भी खाली पड़ा ली है और रक्त मतलब कोई लोकतंत्र को जरूर मिला होगा अपने एक दोस्त है उनके जीवन पर खुशी देखी लेकिन भार वे सभी की स्क्रीनिंग की गयी इनमें से छह लोगों को तेज बुखार था और इसी वजह से उन्हें विमान में नहीं बैठाया गया बाकी बचे तीन सौ चौबीस लोग विमान पर सवार हुए इनमें दो सौ ग्यारह थे एक सौ दस नौकरीपेशा लोग और तीन नाववाले यात्रा के दौरान यात्रियों के शीर्ष पर खाने के बॉक्स पहले से ही रख दिए गए पूरे सफर में उन्हें कोई अन् य सुवि धा स्टाफ की ओर से मुहैया नहीं कराई गई ताकि विकेट्स को एवॉइड किया जा सके पूरी तयारी के बाद रात करीब एक बजे बुऱ्हान हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाला जम्मू डबल डेकर सुबह सात बजकर छे मिनट पर दिल्ली पहुंचा।

Name some of the interconnect exchanges




Those licensed so far are:
-Integrated Wireless Technologies Nig. Limited
-Exchange Telecom Limited
-Telexchange Services Limited
-Medallion Communications Limited
-Interconnect Clearing House Limited
-Niconnx Communications Limited
-Solid Interconnectivity Services Limited
 

In what ways are telephone networks connected in Nigeria

In what ways are telephone networks connected in Nigeria

Two ways:
-Networks are connected directly to themselves
-Networks are connected to interconnect exchanges.

How in general terms can Customer relations be improved?

Customer Relations

-It is best if provider and consumer speak the same language
-Service Provider must know the service very well and must educate consumer
-Help desk without proper education and deep information may be useless to the business if it is not solving consumers problems
-The attitude of all in the business should be to ‘serve’ the customer not to ‘help’ him

Total Pageviews