Best Support ��������

BULL OR BEAR KA MATLAB JANE SHEYAR MARKET MAI.


जानें शेयर मार्केट के BULL और BEAR का मतलब, दिलचस्प है कहानी

MARKET TEAM | Nov 17, 2014, 07:00AM IST
 

BULL MARKET.
यदि आप शेयर बाजार में पैसा लगाने जा रहे हैं, तो वहां की टर्मिनॉलॉजी भी आपको मालूम होनी चाहिये। अखबारों में शेयर बाजार की खबरों के साथ आपने बुल यानी बैल की तस्‍वीर जरूर देखी होगी। क्‍या आपको पता है वो किस बात का प्रतीक है। यही नहीं बीयर यानी भालू शेयर बाजार में किस बात को दर्शाता है। बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं। आज हम आपको मिलवा रहे हैं शेयर मार्केट के इन्ही बुल और बीयर से। जानिए क्या होता है इनका मतलब।
बुल मार्केट 
यदि बाजार को लोग बुल मार्केट कह कर पुकारें तो इसका मतलब यह है कि निवेशक या ट्रेडर्स का अनुमान है कि शेयर के भाव ऊपर चढ़ेंगे और पूरे बाज़ार का सूचकांक ऊपर उठेगा। जब ऐसा होता है तब बुल की तस्‍वीर के साथ सूचकांक की खबरें आती हैं। यानी बुल दिखे तो समझ लीजिये सब अच्‍छा ही अच्‍छा है।
क्यों है दिलचस्प
दरअसल, शेयर मार्केट को बुल से ही इसलिए दर्शाया गया क्योंकि ऐसा माना जाता है कि बुल एक ऐसा जानवर है जो उछाल-उछाल कर मारता है। इसलिए जब शेयर मार्केट में उछाल होता है तो इसे बुल मार्केट कहा जाता है। 
 
BEAR MARKET


बीयर मार्केट 
यदि शेयर के खरीददार नहीं मौजूद हों और बाजार भाव नीचे गिरने की आशंका व्‍यक्‍त की जाए तो उस ट्रेंड को बीयर ट्रेंड कहते हैं। ज्यादातर जब मार्केट गिरता है या फिर बहुत तेजी से नीचे आता है तो कहा जाता है कि ये बीयर ट्रेंड की वजह से हो रहा है। दरअसल, बीयर ट्रेंड इसलिए कहा जाता है क्योंकि निवेशक शेयर मार्केट से नजरें चुराने लगते हैं और ऐसा ही बीयर के लिए कहा जाता है। क्‍योंकि भालू यानी बीयर हमेशा अपनी गर्दन नीचे झुका कर चलता है। आपके लिये यही सुझाव है कि जब भी किसी कंपनी के शेयर या शेयर बाजार में बीयर की चाल चल रहा हो, तो निवेश करने से पहले 10 बार सोचें।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews