Best Support ��������

market chathte bajar mai bathta khatra.


चढ़ते बाजार में बढ़ता खतरा: इन 5 सेक्टर्स से निवेशक रहे दूर, चुनिंदा शेयरों में करें निवेश

MARKET TEAM | Nov 18, 2014, 04:00AM IST
इन सेक्टर से रहे दूर
 
एविएशन सेक्टर : बाजार के दिग्गज जानकार पशुपति सुब्रमण्यम  का कहना है कि एविएशन सेक्टर से निवेशकों को हमेशा दूर रहना चाहिए, क्योंकि कोई भी एयरलाइंस मुनाफे में नहीं है। साथ ही ये सभी कंपनियां हमेशा क्रेडिट क्रंच से जूझती रही है।
 
होटल सेक्टर : आनंद राठी के विवेक गुजराती कहते है कि होटल सेक्टर की कंपनियों के फंडामेंटल काफी खराब है। साथ ही ये कंपनियां रेग्युलेटरी दिक्कतों में फंसी है, और इन कंपनियों पर कर्ज भी काफी ज्यादा है। लिहाजा निवेशकों को इन शेयरों से दूर रहना चाहिए।
 
शुगर सेक्टर : फॉर्च्यून फिस्कल के डायरेक्टर जगदीश ठक्कर कहते है कि शुगर सेक्टर की कंपनियां लगातार संकट से जूझ रही है। इन कंपनियों की सबसे बड़ी परेशानी गन्ने की बढ़ती कीमतें है। साथ ही इन कंपनियों पर कर्ज काफी ज्यादा है। इसलिए निवेशकों को छोटी अवधि में इन शेयरों में निवेश से बचना चाहिए।
 
एग्री सेक्टर : फंडामेंटल एनालिस्ट विवेक मित्तल के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरती एग्री कीमतें सेक्टर के लिए परेशानी बनी हुई है। अगली 2-3 तिमाही में कंपनियों के नतीजों पर नकारात्मक असर देखने को मिल सकता है। ऐसे में निवेशकों को छोटी अवधि में इन शेयरों से दूरी बनाएं रखें
 
रिग्स कंपनियां : कैलाश पूजा के हेड प्रदीप सुरेका कहते है कि ये कंपनियां क्रूड ऑयल की ड्रिलिंग के कारोबार और रिफाइनरी से जुड़ी है, इससे इन कंपनियों की आय पर नकारात्मक असर होता है। लिहाजा छोटी अवधि में इन शेयरों में और गिरावट के आसार है।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews